भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुंज-कुंज नग़माज़न बसन्त आ गई / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुंज-कुंज नग़माज़न बसन्त आ गई
अब सजेगी अंजुमन बसन्त आ गई

उड़ रहे हैं शहर में पतंग रंग-रंग
जगमगा उठा गगन बसन्त आ गई

मोहने लुभानेवाले प्यारे प्यारे लोग
देखना चमन चमन बसन्त आ गई

सब्ज़ खेतियों पे फिर निखार आ गया
ले के ज़र्द पैरहन बसन्त आ गई

पिछले साल के मलाल दिल से मिट गये
ले के फिर नई चुभन बसन्त आ गई।