भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुंभ-1 / विजय कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जल अमृत है

कर्मों के फल से छुटकारा मिलता है जल में

जल कीच है

कर्मों के फल पोटली से निकल

गिरते हैं कीच में

जल में डुबकी लगाता

भरभराता

चीख़ता-चिल्लाता

आनन्द के अतिरेक में चिंघाड़ता

मदमस्त वनमानुस

ढलती दोपहर की धूप में

गेरुआ अंगोछा कांधे पर डाले

वह रंगा सियार

ढूंढता है, बाहर जाने का रास्ता किधर है ?