भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ अजब सा हूँ सितम-गर मैं भी / रउफ़ 'रज़ा'
Kavita Kosh से
कुछ अजब सा हूँ सितम-गर मैं भी
उस पे खुलता हूँ बदन भर मैं भी
नई तरतीब से वो भी ख़ुश है
ख़ूब-सूरत हूँ बिखर कर मैं भी
आ मिरे साथ मिरे शहर में आ
जिस से भाग आता हूँ अक्सर मैं भी
अब ये पा-पोश-ए-अना काटती है
लो हुआ अपने बराबर मैं भी
झिलमिला ले अभी उजलत क्या है
और कुछ देर हूँ छत पर मैं भी