भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ इस तरह से हमने जवानी तबाह की / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



कुछ इस तरह से हमने जवानी तबाह की
जिसने सुना उसी ने बहुत वाह वाह की

नेकी ने पाल पोस के जिसको जवाँ किया
वो हुस्न हो गया है अमानत गुनाह के

यूँ ज़िन्दगी के बोझ से काँधे छिले रहे
ढोई है जैसे पालकी आलमपनाह की

ऐसा भी वक़्त था कोई छोटा बड़ा न था
वो रौशनी किसी ने तो आख़िर सियाह की

वो हुस्न जैसे हो कोई शायर की ग़ज़ल
वो नाज़ जैसे ज़िद हो किसी बादशाह की