भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ उसूलों का नशा था कुछ मुकद्दस ख़्वाब थे / हसन 'नईम'
Kavita Kosh से
कुछ उसूलों का नशा था कुछ मुकद्दस ख़्वाब थे
हर ज़माने में शहादत के यही असबाब थे
कोह से नीचे उतर कर कंकरी चुनते हैं अब
इश्क़ में जो आब-जू थे जंग में सैलाब थे
साज़ ओ सामाँ थे ज़फ़र के पर वो शब में लुट गए
ख़ाक ओ ख़ूँ के दरमियाँ कुछ ख़्वाब कुछ कम-ख़्वाब थे
क्या दम-ए-रूख़्सत नज़र आते ख़ुतूत-ए-दिल-बारी
नक़्श थे उस चाँद के लेकिन ब-शक्ल-ए-आब थे
मैं अदू की जुस्तुजू में था कि इक पत्थर लगा
मुड़ के देखा तो सिनाँ ताने हुए अहबाब थे
थे बहुत नायाब वो नूर-ए-क़लम ज़ोर-ए-बयाँ
शोला उट्ठा जब जुनूँ का फिर वही नायाब थे
क्या फ़िराक ओ फ़ैज से लेना था मुझ को ऐ ‘नईम’
मेरे आगे फ़िक्र ओ फ़न के कुछ नए आदाब थे