भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ कह के ख़ामोश हो गये हम / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
कुछ कह के ख़ामोश हो गये हम
किस्सा था दराज़, खो गये हम
तू कौन है, तेरा नाम क्या है
क्या सच हज कि तेरे हो गये हम
जुल्फों के ध्यान में लगी आंख
पुरकैफ हवा में सो गये हम