भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ काम और करने के / नंद चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कुछ काम और करने के हैं अभी
मसलन उस पुराने कोट का अस्तर
जो नीचे है उसे ऊपर कराना और
ऊपर वाले का नीचे

बाजार जाना है शाम को होने के पहले
जो बच गया है उसमें से चुनने
जो किसी ने नहीं लिया उसे लाना है घर तक
चुनने की जिन्दगी जब न बची हो
चुनने के लिए अजीब-अजीब वस्तुएँ हों
तब का रास्ता पार करना है
कठिन

जो लोग वहाँ खड़े हैं
उन से सलाह लेनी है आगे के रास्तों के लिए
सिर बचाने की नहीं, पैर बचाने की
चलने के लिए

उस चिट्ठी पर मैंने पता नहीं लिखा है
तब भी मुझे जल्दी है
मैं उसे चिन्ता करने वाले लोगों तक पहुँचा दूँ
समय से पहले

उस नदी के घाट फिर से देखने हैं
जहाँ अथाह पानी था
जब मैं डरता था और किसी ने धक्का दिया था

बहुत से काम करने हैं मुझे
वह घड़ी जिसका काँटा रूका है
उसे दिखाना है
जूता भी सिलाना है उस जगह से
जहाँ से अँगूठा बाहर आ जाता है
और ठोकर लगने का डर है।