भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ काम था क्या आपको / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
वह कोई दूसरा आदमी था
जो कल मिला था आपसे
अरे-अरे ! चौंकने से नहीं चलेगा काम
विश्वास कीजिए
इसके सिवा चारा कोई है भी नहीं आपके पास
था तो मैं ही
नहीं-नहीं, नहीं था कोई और मेरा प्रतिरूपी
था तो मैं ही
यानी मेरी ही आकृति
पर था वह कोई दूसरा ही आदमी
कल जो मिला था
वह एक ज़रूरतमंद था, घोंचू, घिघयाया
उसे चाहिए थी आपकी दया, कृपा आदि-आदि
आज यह जो आपके सामने है
उसे तो आप तक की ज़रूरत नहीं है
फिर भी
कहिए, कुछ काम था क्या आपको ?