भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ चीज़ें छोड़ देना चाहता था / रुस्तम
Kavita Kosh से
कुछ चीज़ें छोड़ देना चाहता था,
बहुत सारी चीज़ें!
कुछ लोग थे, कुछ जगहें, कुछ बातें,
और कुछ स्वप्न भी जो मुझ पर चढ़े हुए थे।
मैं उनके बोझ के नीचे दबा था।
और मैं झुक गया था,
लगभग मुड़ गया था:
मैं ज़मीन पर ताकते हुए चलता था।
और मैं सिर उठाने से भी डरता था,
या फिर शर्म आती थी मुझे!
वे सब मुझसे ऊपर थे,
मुझसे ऊँचे!
लेकिन गिरे हुए थे।
मैं उनसे छोटा था, और मुड़ा हुआ था, और उनसे छुटकारा पाना
चाहता था, और सिर उठाकर देखने को बचा भी क्या था?