भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ ज्ञान, कुछ भावना / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
कुछ ज्ञान, कुछ भावना
और कुछ केवल इच्छा के स्तर पर जीते हैं;
प्याला तो एक ही है
पर कुछ उससे अमृत,
कुछ हाला
और कुछ हलाहल पीते है.