भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ तो है कुछ तो है हौसला कुछ तो है / सतपाल 'ख़याल'
Kavita Kosh से
(कुछ तो है कुछ तो है हौसला कुछ तो है से पुनर्निर्देशित)
कुछ तो है कुछ तो है हौसला कुछ तो है
अपने दिल में अभी तक बचा कुछ तो है.
मैकदों मस्जिदों में नहीं मिल रहा
वो सुकूँ या ख़ुशी या नशा कुछ तो है.
दिल के जो पास था जिस से उम्मीद थी
अब वही दिलनशीं दे दग़ा कुछ तो है.
कोंपलों से भरी झील है उस तरफ़
उस तरफ़ दूर तक नूर-सा कुछ तो है.