भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ दिनों में आने वाला है दिसम्बर आएगा / चाँद शुक्ला हदियाबादी
Kavita Kosh से
कुछ दिनों में आने वाला है दिसम्बर आएगा
माँग में उसकी सितारे चाँद वो भर जाएगा
नाच उठ्ठेगी ख़ुशी में झूमकर वो महजबीं
उसकी ज़ुल्फ़ों में कोई जुगनू सजाकर जाएगा
रात भर सरगोशियाँ होती रहेंगी देर तक
उसके कानों में कोई मिसरी का रस भर जाएगा
आज तन्हाई का आलम है तो कल होगा मिलन
झील-सी आँखों में वो ख़ुशियोँ के जल भर जाएगा
वस्ल में वो भूल जाएगी शबे फुर्क़त के ग़म
उसके ज़ख़्मों पर वो मरहम का असर कर जाएगा
प्यार से अपने तेरी रग-रग में भर देगा निशात
शरबती आँखोँ में तेरी नश्शा वो भर जाएगा
अपनी ख़ुश्बू से खिलाएगा तेरे तन मन में फूल
महक उठ्ठोगी तुझे चंदन बनाकर जाएगा