भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ पलों में नष्ट हो जाती युगों की सूचना / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
कुछ पलों में नष्ट हो जाती युगों की सूचना।
चन्द पल में सैकड़ों युग दूर जाती कल्पना।
स्वप्न है फिर सत्य है फिर है निरर्थकता यहाँ,
और ये जीवन उसी में अर्थ कोई ढूँढ़ना।
हुस्न क्या है एक बारिश जो कभी होती नहीं,
इश्क़ उस बरसात में तन और मन का भीगना।
ग़म ज़ुदाई का है क्या सुलगी हुई सिगरेट है,
याद के कड़वे धुँएँ में दिल स्वयं का फूँकना।
प्रेम और कर्तव्य की दो खूँटियों के बीच में,
ज़िंदगी की अलगनी पर शाइरी को साधना।