Last modified on 26 मई 2014, at 22:21

कुछ फूल रात में ही खिलते हैं / शिरीष कुमार मौर्य

कुछ बिम्‍ब बहुत रोशनी में
अपनी चमक खो देते हैं

कुछ प्रतीक इतिहास में झूट हो जाते हैं
वर्तमान में अनाचारियों के काम आते है

कुछ मिथक सड़ जाते हैं पुराकथाओं में
नए प्रसंगों में उनकी दुर्गंध आती है

कुछ भाषा परिनिष्‍ठण में दम तोड़ देती है
कविता के मैदान में नुचे हुए मिलते हैं कुछ पंख

सारे ही सुख दु:ख से परिभाषित होते हैं
गो परिभाषा करना कवि का काम नहीं है

घुप्‍प अन्धेरे में
माचिस की तीली जला
वह काग़ज़ पर कुछ शब्‍द लिखता है

यह समूची सृष्टि पर छाया एक अन्धेरा है
और सब जानते हैं
कि कुछ फूल सिर्फ़ रात ही में खिलते हैं