भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं / ओसिप मंदेलश्ताम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं


कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं

कुछ सीखने की भी ज़रूरत नहीं

बहुत उदास है पर है भली-भली

उसकी वहशियाना आत्मा काली


कुछ सीखना वह चाहती नहीं

और ख़ुद कुछ कह पाती नहीं

तैर रही है युवा डेल्फ़िन-सी

दुनिया के प्राचीन भँवर में ही


(रचनाकाल : 1909)