भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ यूँ भी जिंदगी से मुलाक़ात कीजिये / कुमार नयन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ यूँ भी जिंदगी से मुलाक़ात कीजिये
ग़म दिल में हो खुशी की मगर बात कीजिये।

हर दिल को जीत लवंगी यक़ीनन जनाब आप
बस शर्त है कि खुद को ज़रा मात कीजिये।

बेपर्द हो न जाएं ज़माने के सामने
ज़ाहिर न अपने भूल के जज़्बात कीजिये।

सुलझेंगी माँ क़सम ये ज़माने की उलझनें
अपनी तरफ से आप शुरुआत कीजिये।

शायद हमारे पास ही हों आपके जवाब
कुछ हमसे भी कभी तो सवालात कीजिये।

होंगे न अपने आप कभी आपकी तरफ
खुद अपनी ओर खींच के हालात कीजिये।

लग जाएंगी दुआएं मुक़द्दर की आपको
दौलत को छोड़ दिल को ही ख़ैरात कीजिये।