Last modified on 28 जुलाई 2013, at 08:56

कुछ लोग ज़माने में ऐसे भी तो होते हैं / 'साग़र' आज़मी

कुछ लोग ज़माने में ऐसे भी तो होते हैं
महफ़िल में जो हँसते हैं तन्हाई में रोते हैं

जिन को तेरे चेहरे की परछाई नहीं मिलती
आँखों में वो आईने किरचैं सी चुभोते हैं

पीना तो उन्हीं का है जो पी के सँभल जाएँ
कम-जर्फ़ शराबों में क्यूँ होंट भिगोते हैं

मैं फूल बिछाता हूँ जिन लोगों की राहों में
अक्सर मेरी राहों में काँटे वही बोते हैं

इक तुम हो के कश्‍ती का तूफाँ में डुबो बैठे
इक हम हैं के तूफाँ को कश्‍ती में डूबोते हैं

जैसे कोई काग़ज पर तस्वीर बनाता हूँ
हम यूँ तेरे चेहरे को आँखों में समोते हैं

ये दर्द के टुकड़े हैं अशआर नहीं ‘सागर’
हम साँस के धागे में ज़ख़्मों को पिरोते हैं