भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ लोग यहाँ मंज़िलें पाने के लिए थे / 'ज़िया' ज़मीर
Kavita Kosh से
कुछ लोग यहाँ मंज़िलें पाने के लिए थे
हम जैसे फ़क़त ख़ाक उड़ाने के लिए थे
तुमने जो क़िताबों के हवाले किए जानाँ
वो फूल तो बालों में सजाने के लिए थे
एक उम्र गुज़रने पे खुला राज़ यह हम पर
हम लोग किसी और ज़माने के लिए थे
मैं जाने कहाँ रख के उन्हें भूल गया हूँ
वो शेर जो बस तुमको सुनाने के लिए थे
कुछ ख़्वाहिशें बस दिल को दुखाने के लिए थीं
कुछ ख़्वाब फ़क़त नींद उड़ाने के लिए थे