भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुत्तों का फलाहार / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गूलर खूब फली थी
कच्चे फल अभी अधिक थे
पकना शुरू हो गया था

इसी स्थिति में
गूलर के पेड़ के पास
एक बंदर आया

बंदर भूखा था
उसने पके फल तोड़े और खाए
कच्चे फल भी तोड़ॆ
दाँत से काटा और फेंक दिया
डालों को हिलाया
पके फलों को जहाँ तहाँ गिराया

कुत्ते, घूमंतू कुछ, आ गए
बंदर को देखा तो डाँटने लगे उसे--भौं भौं
बंदर फुर्तीला था, ऊँची डाल देख कर
जा चढा। कुत्तों को चिढाने लगा।
डाल डाल होते हुए बंदर कहीं और गया
कुत्ते सूंघ सूंघ कर फलाहार करने लगे।

22.11.2002