कुदरत का ये करिशमा भी क्या बेमिसाल है
चेहरे सफेद काले लहू सब का लाल है
हिन्दू से हो सके न मुस्लमां की एकता
दूरी बनी रहे ये सियासत की चाल है
धरती पे आदमी ने बसाई है बस्तियां
इंसानियत का आज भी दुनिया में काल है
इक दूसरे के वास्ते पैदा हुए है हम
तेरा जो हाल है वही मेरा भी हाल है
दिन ईद का है आके गले से लगा मुझे
होली पे जैसे तू मुझे मलता गुलाल है