भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुफ्र / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
लाश
जल रही
मसान में
किसी ग़रीब की,
बद-नसीब की !
कुटुम्ब
स्तब्ध...सन्न,
विप्र अति प्रसन्न !
मृत्यु-भोज
ऐश-मौज !
किन्तु
नौजवान आज
ढोंग सब बहा
धता बता रहा,
पुरोहिती
मिटा रहा,
बदल रहा गरुड़-पुराण,
प्रेत-कर्म का विधान।
विप्र खिन्न,
चीखता
कलियुगी... कलियुगी !
वस्तुतः
यही
नये समाज की
विराट सुगबुगी !