भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुम्हरा के घर हांडी आछे अहीरा के घरि सांडी / गोरखनाथ
Kavita Kosh से
कुम्हरा के घर हांडी आछे अहीरा के घरि सांडी ।
बह्मना के घरि रान्डी आछे रान्डी सांडी हांडी ।
राजा के घर सेल आछे जंगल मंधे बेल ।
तेली के घर तेल आछे तेल बेल सेल ।
अहीरा के घर महकी आछे देवल मध्ये ल्यंग ।
हाटी मध्ये हींग आछे हींग ल्यंग स्यंग ।
एक सुन्ने नाना वणयां बहु भांति दिखलावे ।
भणत गोरष त्रिगुंण माया सतगुर होइ लषावे ।