भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुम्हार / पाब्लो नेरूदा
Kavita Kosh से
तुम्हारे शरीर की सम्पूर्णता
उसकी नर्मी मेरे लिए है
जब मैं उठाता हूँ अपने हाथ
तो उनमें दो कपोत पाता हूँ
वह मेरी खुद की तलाश थी मानो
कुम्हार की तरह मैंने
अपने हाथों से तुम्हें
प्यार की मिट्टी से गढ़ा
तुम्हारे घुटने, तुम्हारे स्तन,
तुम्हारी कमर
ये सब मेरे ही तो खोए हुए हिस्से हैं
मानो प्यासी धरती का शून्य
जहाँ से उन्होंने आखिरकार
एक रूप धरा और फिर
हम पूर्ण हुए
एक नदी की तरह
रेत के एक अकेले दाने की मानिन्द।
सन्दीप कुमार द्वारा अँग्रेज़ी से अनूदित