भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुरता नया है / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
हमारे राजा का
कुरता नया है
कोई भी कुरता
वह
दुबारा नहीं पहनता है
मगर
कोई भी कुरता वो पहने,
हमारा राजा
नँगा ही दिखता है ।