Last modified on 28 जुलाई 2019, at 00:18

कुहरे में सोए हैं पेड़ / माहेश्वर तिवारी

कुहरे में सोए हैं पेड़
पत्ता-पत्ता नम है
यह सबूत क्या कम है

लगता है
लिपटकर टहनियों से
बहुत-बहुत
रोए हैं पेड़ ।

जंगल का घर छूटा
कुछ-कुछ भीतर टूटा
शहरों में
बेघर होकर जीते
सपनों में खोए हैं पेड़ ।