भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कूकर माने कुत्ता / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बड़े गुरुजी पढ़ा रहे हैं,
कूकर माने कुत्ता।

राजा का कूकर तो हर दिन,
भौंका करता भारी।
आम जनों को डरवाने की,
उसको मिली सुपारी।
रहम करे कुछ ख़ास जनों पर,
कहा गया अलबत्ता।

राजा दर राजा बदले तो,
सबके कूकर भौंके।
आते थे सब रोज़ सड़क पर,
राजमहल से होके।
रोटी के टुकड़ों का इन पर,
ताना रहा है छत्ता।

राजाओं के कूकर के गुण,
होते अजब निराले।
कुछ हैं पूँछ हिलाने, कुछ हैं,
भौं-भौं करने वाले।
बफादार कूकर को मिलता,
खाना अच्छा-अच्छा।