भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कूच / वास्को पोपा / सोमदत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अब नहीं रहा यहाँ
हिला नहीं हूँ जगह से
लेकिन यहाँ नहीं हूँ अब मैं

आने दो उन्हें यहाँ
देखने दो, ढूँढ़ने दो उन्हें

पसलियों की छाया में लगी पनचक्की
पीसती है परिपक्व ख़ालीपन
सस्ते सपनों के छोर
दहकते हैं राखदानी में
मैं अब यहाँ नहीं हूँ

बन्धी नौका उछलती है
लाल लहरों पर
कुछ गद्दर शब्द
लटकते हैं भरे हुए गले में
अब यहाँ नहीं रह गया मैं

हिला नहीं मैं अपनी जगह से
लेकिन बहुत दूर पहुँच गया हूँ
शायद ही पकड़ सकें वे अब मुझे

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त