Last modified on 9 फ़रवरी 2012, at 09:54

कूलन में केलि में कछारन में कुंजन में / पद्माकर

कूलन में केलि में कछारन में कुंजन में
क्यारिन में कलिन में कलीन किलकंत है
कहे पद्माकर परागन में पौनहू में
पानन में पीक में पलासन पगंत है
द्वार में दिसान में दुनी में देस-देसन में
देखो दीप-दीपन में दीपत दिगंत है
वीथिन में ब्रज में नवेलिन में वेलिन में
वनन में बागन में बागर्-यो बसंत है