Last modified on 1 जुलाई 2010, at 14:48

कृपया ठुँग न मारें -2 / नवनीत शर्मा

वे नफ़ासत से खाते हैं
आवाज़ नहीं करते
मगर न मालूम,तुम्हारे
‘कृपया’ के
‘डेल कारनेगी’ ने
कितने कौव्वों को
अपनी चोंच के लिए
शर्मसार किया है
या कितने चीलों की
चालाकी पर
वार किया है।
मगर लोग शर्तों के काँटों से
छिली पीठ है
लजाते हैं कहते
मगर ढीठ हैं।