भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
केन, मैं और तुम / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
सुबह में डूबी मुसकान
मुसकान में डूबी केन
केन में डूबा मैं
मुझमें डूबा सौंदर्य
सौंदर्य में डूबी तुम
तुम में डूबा दिग्गेश
आदि से अंत तक
यही है परिवेश
रचनाकाल: ०५-१०-१९६५