भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

केबिन-मैन का गीत / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर बुझ गया लैम्प सिगनल का
हाथी साँप अँधेरा जंगल
बुला रहे हैं दिया जलाओ
मत बैठो यों मौन धरे
दिन होगा तब फिर सोचेंगे
हवा की दवा कौन करे