भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

केवल झूठ बिका / गरिमा सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस दुनिया को कब भायी है
मन पर कोई क्रीज

जीवन के सच बतलाते हैं
दाग पड़े गहरे
मगर बने प्रोफाइल पिक्चर
दाग मुक्त चेहरे

पतझड़ बीता लेकिन मन ने
बदली नहीं कमीज

बाजारों में जब भी बेचा
केवल झूठ बिका
सच, विज्ञापन के पीछे ही
हरपल रहा छिपा

चटक-मटक कवरों के नीचे
बिकी पुरानी चीज

जब भी दुख अपने दिखलाये
चुभती कील मिली
मुस्कानों के ऊपर में
मँडराती चील मिली

चुप रहना, सहना सिखलाया
ओढ़े रहे तमीज