भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

केवल तुम्हीं / रणजीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाथ जोड़ अभिवादन करने वाले बहुत मिले लेकिन
हृदय जोड़ अभिनंदन करने वाली केवल तुम्हीं मिली।
जीत में मेरी खुश होकर मुस्काने वाले
हार में मेरी मुझको धीर बँधाने वाले बहुत मिले लेकिन
मन से मन के तार मिलाने वाली केवल तुम्हीं मिली।
क्षण भर जलने वाले औ’ बुझ जाने वाले
टिमक-टिमक कर मुझको राह दिखाने वाले बहुत मिले लेकिन
चन्दा बनकर राह बँटाने वाली केवल तुम्हीं मिली।
कुछ आए मेरे जीवन में स्वामित्व जमाने
कुछ आए मेरे जीवन में दासत्व निभाने
आपस के मैत्रीमूलक सम्बन्धों को लेकिन
जीवन का आधार बनाने वाली केवल तुम्हीं मिली।
बहुतों ने मेरे गीतों को पुरज़ोर सराहा
बहुतों ने उनको बार बार सुनना चाहा
अपने स्वर में लेकिन उनको
गा-गाकर अपनाने वाली केवल तुम्हीं मिली।
हाथ जोड़ अभिवादन करने वाले बहुत मिले लेकिन
हृदय जोड़ अभिनंदन करने वाली केवल तुम्हीं मिली।