भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
केवल / समीर बरन नन्दी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
प्रेम में मगन रहना चाहता हूँ
फिर भी चिथड़ा ही रहता हूँ ।
नव जलद के सर पर हाथ फेर कर
प्यास मिटाता हूँ ।
उग नहीं रही आत्मा की
मिट्टी में कोई फ़सल
केवल टूटी हुई सुई
ढूँढ़ता रहता हूँ ।