भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैफ़े कापरी / वोल्फ़ वोन्द्राचेक / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

अन्ना कहती है
अब कोई मर्द नहीं रह गया है,
जो मुझमें किसी तरह जोश ला सके;
मुझे मर्दों की सिर्फ़ एक क़िस्म का पता है –
ऐसा बन्दा, जो बकवास करता रहता है,
जब तक वो आख़िरकार बिस्तर पर न पटक सके ।

मुझे तुम्हारी ज़रूरत है
मैं हवा में लटकती हूँ
और तुम उड़ सकते हो

अन्ना कहती है
सबकुछ बिल्कुल ख़ाली है,
मैं कुछ भी महसूस नहीं करती हूँ;
सोचती हूँ किसी गाड़ी के नीचे आ जाऊँ –
बस मज़ा लेने के लिये, यह जानने के लिए,
मुझे कोई अहसास होता है या नहीं.

मुझे तुम्हारी ज़रूरत है
मैं हवा में लटकती हूँ
और तुम उड़ सकते हो

अन्ना कहती है
मुझे ख़ुद से प्यार है
और नफ़रत है
पता नहीं क्या है –
मुझे लगता है सड़क जाम के बीच
मैं एक अन्तरिक्ष यान हूँ ।

मुझे तुम्हारी ज़रूरत है
मैं हवा में लटकी हुई हूँ
और तुम उड़ सकते हो ।

मूल जर्मन से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य