Last modified on 22 दिसम्बर 2017, at 03:18

कैलिफ़ोर्निया ताज़ा सलाद सा/ गब्रियेला गुतीयरेज वायमुह्स / दुष्यन्त

4.
ताज़ा सलाद-सा
वह बैठती है

चुस्त
दुबली देह
नाख़ून सुधारती है

क्यों वे पहली जीभ से ही कट जाते हैं
ब्यूटी पार्लर में।

5.

प्लास्टिक सर्जरी
तहज़ीब के विकास को रोंदती
हमारे हिस्सों को हटाती

जिन्हें हम जानते है
बिना किसी शब्दकोश के

वह बैठती है सलाद-सी ताज़ा

कैलिफ़ोर्निया औरत और बच्चे

उसके बैजी बटन के पास छेद
सोने की रिंग के लिए।

6.

अगले सप्ताह
उसकी शहरी चमड़ी पर बना टैटू

एक सफ़ाईवाली
महरी की शान्त छवि पर

एक ख़ूबसूरत ख़्वाब की तरह बाहरी तरफ़ बहुत काला
भीतरी ओर सिर्फ भित्ती चित्रण
सलाद-सा ताज़ा

अँग्रेज़ी से अनुवाद — दुष्यन्त