मैंने देखा उसकी आँखों में एक अजीब-सी गमक है
आधुनिक बाज़ार की चकाचौंध से उपजी हुई।
एक शहरी चुनौती है
जो उसकी अधखुली देह से दमक रही है
और लगभग पारदर्शी कपड़ों से
छन कर पसर रही है पूरी दीवार पर।
कैलेण्डर पर मुस्कुराती हुई लड़की
अपनी देह की सुंदरता के दर्प में नहीं मुस्कुरा रही है
और ना ही इस आशय से कि
इस तरह वह कोई यौनिक तृप्ति या सुख पा रही है।
कैलेण्डर पर मुस्कुराती हुई लड़की
की मुस्कुराहट के रहस्य
इतने सीधे-सरल भी नहीं हो सकते
या उसे इतने साधारण अर्थों में नहीं लिया जा सकता
कि-‘वह अपनी इस मुस्कुराहट की
बाकायदा तय कीमत पा रही है।’
इतने फीके या स्वादहीन भी नहीं हो सकते
इस मुस्कुराहट के रहस्य
कैलेण्डर पर मुस्कुराती हुई लड़की
मुस्कुरा रही है और मुस्कराते हुए उसके होंठों पर
एक किस्म का आमंत्रण है
और यह आमंत्रण
उसकी देह में समाने का नहीं
उसकी देह पर चुपड़े ‘प्रोडक्ट’ तक जाने का है।