भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैसी रही बहार की आमद न पूछिए / द्विजेन्द्र 'द्विज'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसी रही बहार की आमद न पूछिए

इन मौसमों के साथियो मक़सद न पूछिए


ये तो ख़ुदा के राम के बंदे हैं इनसे आप

पूजा—घरों के टूटते गुंबद न पूछिए


इस युग में हो गया है चलन ‘बोनसाई’ का

यारो, किसी भी पेड़ का अब क़द न पूछिए


है आज भी वहीं का वहीं आम आदमी

किस बात पर मुखर है ये संसद न पूछिए


ये ज़िंदगी है अब तो सफ़र तेज़ धूप का

वो रास्तों के पेड़ वो बरगद न पूछिए