भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैसे कहूँ / भारत यायावर
Kavita Kosh से
मैं कैसे कहूं
किसी बेलौस आदमी की कहानी
जिसकी जिजीविषा भरी हुई है
और जो महसूस करता है
अपनी आखिरी कैफ़ियत के बाद भी
एक और आदिम युग
ये टूटे हुए चेहरे
दुख की मुक्ति को
स्वयं लड़ते
थक गए हैं
शोषकों के छिपे हुए हाथ
उनके गर्दन पर कसते गए हैं
और ख़ूनख़ोरों के पंजों से ग्रसित
वे चीख़ भी तो नहीं पाते
अपने दर्द को
चुपचाप पी जाते हैं
मौन में अपनी पीड़ा भरी कहानी
बार-बार कह जाते हैं
चारों ओर
दुखभरी कहानियाँ हैं, बन्धु !
मैं कैसे कहूँ
किसी एक बेलौस आदमी की कहानी
जिसमें जिजीविषा भरी-भरी है