भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैसे जल लाऊँ मैं पनघट जाऊँ / रसिक बिहारी
Kavita Kosh से
कैसे जल लाऊँ मैं पनघट जाऊँ।
होरो खेलल जल्द लाड़िलो क्योंकर रिवहज पाऊँ॥
वे तो निलज फाग मदमाते हौं कुल-बधू कहाऊँ।
जो छुवें अंचल 'रसिकबिहारी' धरती फार समाऊँ॥