भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैसे बदले जिंदगी / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
मैं इसी में खुश था
कि तुमसे बात हो जाती थी
छीन ली तुमने वो भी खुशी
ये कहकर कि तुम पराई हो
अब तो बस उदासी है और आँसू
धुँधला-धँधला-सा सब
क्यों किसी पराये को
अपना समझ बैठा
ये मेरी हद में ना था
कि बदल लेता जिंदगी
उसी से जिसे तुम अपना समझती हो
पाऊँ तुम्हें अगले जन्म
इतना बस में नहीं
मेरे हाथ, मेरी सोच,
नाप नहीं सकते आने वाला कल
ना ही पकड़ सकते
बीतते हुए क्षण
जीना चाहता हूँ बस वर्तमान
बंधनों से रहित
ताकि इंतजार ना रहे भविष्य का
अफसोस ना हो उसका
जो बीत गया।