कैसे सांचों में ढल रहे हैं दिए
पूरी पीढ़ी को छल रहे हैं दिए
बस्तियों में घना अंधेरा है
श्मशानों में जल रहे हैं दिए
झुग्गियों को कोई ख़बर कर दे,
आस्तीनों में पल रहे हैं दिए
कहां है सर पे ताज सूरज के,
और कहां हाथ मल रहे हैं दिए
घुप अंधेरों के साए हैं जिन पर,
उन जुलूसों में चल रहे हैं दिए