Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 18:44

कोई अच्छे शेर सुनाता / रोशन लाल 'रौशन'

कोई अच्छे शेर सुनाता
मैं भी अपना जी बहलाता

बारिश में फिर कैसे आता
टूट गया है मेरा छाता

सावन तो सूखा ही बीता
भादों तो पानी बरसाता

जिनके सुख-दुख खोटे सिक्के
ऐसों से क्या रिश्ता-नाता

इतनी उलझी-उलझी राहें
किन क़दमों से आता-जाता

साँपों को फिर दूध पिलाया
किस-किस से आख़िर शरमाता

वो देखो जाता है 'रौशन'
शंख फूँकता गाल फुलाता