भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई अब उम्मीद क्या हो जब तमन्ना कुछ नहीं / भवेश दिलशाद
Kavita Kosh से
कोई अब उम्मीद क्या हो जब तमन्ना कुछ नहीं
सूफ़ियों की सुहबतों में हूँ ये दुनिया कुछ नहीं
चाहता हूँ कुछ कहूँ लेकिन मैं कहता कुछ नहीं
इतना कुछ सबने कहा मतलब तो निकला कुछ नहीं
दिल में इतनी आग है जितनी नहीं सूरज में भी
इतना पानी है इन आँखों में कि दरिया कुछ नहीं
फ़र्क़ क्या पड़ता है कि अमृत मिला किसको कहाँ
ज़हर जब पी ही लिया है तो ये मुद्दा कुछ नहीं
हमख़यालो-हमज़ुबां मिलता कोई तो बोलते
आईना ही था मुक़ाबिल फिर तो बोला कुछ नहीं
लीजिए मत मीरो-ग़ालिब की कड़ी में नाम यूँ
आपकी ज़र्रानवाज़ी है मैं वरना कुछ नहीं