भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई कहानी नहीं जो चल रहा है हमारे बीच / अदोनिस
Kavita Kosh से
कैसे कह सकता हूँ कि व्यतीत हो चुका है जो कुछ है हमारे बीच ?
"कोई कहानी नहीं जो चल रहा है हमारे बीच
कोई सेब नहीं किसी इंसान या जिन्न का
किसी मौसम की कोई पहचान नहीं
या कोई जगह
इतिहास होने लायक कोई चीज़ नहीं"
यही कहते हैं
हमारे भीतर के उलट-फेर
फिर कैसे कह सकता हूँ मैं कि
हमारे प्रेम का गला घोंट दिया है वक़्त के झुर्रीदार हाथों ने
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल