भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई किसी की तरफ है कोई किसी की तरफ़ / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
कोई किसी की तरफ है कोई किसी की तरफ़
वो एक हम हैं जो रहते हैं ज़िन्दगी की तरफ़
ज़रूर उससे कोई दिल का मामला होगा
हमारी सोच भटकती है क्यों उसी की तरफ़
ग़मों ने इतनी मुहब्बत से हमको पाला है
क़दम उठे न हमारे कभी खुशी की तरफ़
वफ़ा का साज उठाए हुए न जाने क्यों
मैं चल रहा हूँ अँधेरीसी इक गली की तरफ़
भटक न जाए वो सहरा में दर बदर होकर
बढ़ाए हाथ समुंदर रहा नदी की तरफ