भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई किसी के साथ नहीं है / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
कोई किसी के साथ नहीं है ।
हाथ को भी यां हाथ नहीं है।।
आज आए भी तो क्या आए
आज तो कोई बात नहीं है ।
आज भी तुम जीते हम हारे
आज भी बाज़ी मात नहीं है ।
कोई हिन्दू कोई मुसलमां
इश्क़ किसी की ज़ात नहीं है ।
पूूँजी के बाज़ार में प्यारे
प्यार की कुछ औक़ात नहीं है ।
कुछ तो हिजाब<ref>शर्म</ref> ऐ चश्मे-जफ़ाख़ू<ref>ज़ालिम</ref>
धूप खिली है रात नहीं है।
सोज़ का दिल है तोड़ न देना
ये उसकी सौग़ात नहीं है ।
शब्दार्थ
<references/>