कोई खुद्दार तेरा हमसफ़र हो भी तो कैसे हो ।
तेरे महफ़िल में कुश्तों का गुज़र हो भी तो कैसे हो ।।
परेशानी तो ये है खुद-अज़ीयत तेरी फ़ितरत है
दवा-दारू किसी की कारगर हो भी तो कैसे हो ।
सदाक़त पर समाजत को यहाँ तरजीह मिलती है
तेरी तंज़ीम में क़तरा गुहर हो भी तो कैसे हो ।
ज़मीं में डालता है बीज तू खारे-मुग़ीलां का
तेरे आँगन में बरगद का शजर हो भी तो कैसे हो ।
मेरी लाचारगी है तुझको राहे-रास्त पर लाना
गुरेज़ां सोज़ तुझसे इस क़दर हो भी तो कैसे हो ।।
29 जुलाई 1987