भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई ग़ुस्सा नहीं बयान नहीं / दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'
Kavita Kosh से
कोई ग़ुस्सा नहीं बयान नहीं
आप इतने तो बेज़बान नहीं
इस हक़ीक़त पे भी नज़र रखिए
धूप है और सायबान नहीं
ज़ख़्म ताज़ा है चोट गहरी है
और लहू का कोई निशान नहीं
बत्तियाँ बुझ गईं तो लगता है
बस्तियों में कोई मकान नहीं
क़ब्र में जी रहे हों सब जैसे
ज़िन्दगी का कहीं निशान नहीं
अर्थियों के निशान बोलेंगे
मेरे काँधे तो बेज़बान नहीं