भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई गाता है / एरिष फ़्रीड
Kavita Kosh से
कोई गाता है
डर की वज़ह से
डर के ख़िलाफ़
कोई गाता है
लाचारी की वज़ह से
लाचारी के ख़िलाफ़
कोई गाता है
वक़्त की वज़ह से
वक़्त के ख़िलाफ़
कोई गाता है
धूल से उभरकर
धूल के ख़िलाफ़
कोई गाता है
उन नामों के गीत
जो नामों को बेनाम बनावें
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य